Rafale F5 Jets— दुनिया का सबसे एडवांस फाइटर जेट भारत की ओर

सैफी हुसैन
सैफी हुसैन, ट्रेड एनालिस्ट

भारत अपनी एयर पावर को उस स्तर पर ले जाने की तैयारी में है, जहाँ पहुंचकर दुश्मन भी कहेंगे—“भाई, ये तो अपग्रेड था!”
फ्रांस के रक्षा मंत्रालय ने कन्फर्म किया है कि भारत 90 Rafale F4 खरीदने की बात कर रहा है और साथ में एक धमाकेदार विकल्प—24 Rafale F5, जो दुनिया का सबसे एडवांस्ड वर्जन होगा।

अगर यह डील हो गई, तो भारत पहला देश होगा जो Rafale F5 उड़ाएगा। यानि पूरा ग्लोबल एविएशन—“पावरफुल इंडिया, incoming…”

चीन-पाकिस्तान का ‘राफेल दुष्प्रचार ऑपरेशन’ फेल

हाल ही में यह खुलासा हुआ कि “ऑपरेशन सिंदूर” के दौरान China + Pakistan ने मिलकर राफेल को बदनाम करने की कोशिश की ताकि चीन अपना J-10C बेच सके। लेकिन अब F5 की खबर ने उनका पूरा कैलकुलेशन ही गड़बड़ा दिया।

Rafale F5: भविष्य की जंग के लिए बना Super Fighter

Dassault Aviation ने F5 के अपग्रेड्स की झलक दिखाते हुए दुनिया को साफ बता दिया —
“Future युद्ध F5 के बिना संभव नहीं।”

मुख्य अपग्रेड:

1. और ज्यादा शक्तिशाली इंजन

थ्रस्ट इतना कि हवा भी कहे—“Main sambhaal loon?”

2. Ultra-Advanced Survivability

डॉज, काउंटर-अटैक और ईवेड—सब एक क्लिक में।

3. Fighter + Wingman Drone कॉम्बो

राफेल F5 अकेले नहीं—स्टील्थ UCAV ड्रोन साथ लेकर उड़ान भरेगा। एक तरह से “युद्ध का Marvel Duo।”

4. Stealth Heavy Combat Drone

Dassault CEO के मुताबिक— भारी, स्टील्थी और बहुत हथियार ढोने वाला — एक airborne monster।

हाइपरसोनिक मिसाइल + परमाणु मिशन = F5 एक फ्लाइंग बीस्ट

ASN4G HyperSonic missile—scramjet आधारित। स्पीड? Mach 6+ (यानि “देखा भी नहीं, लगा भी नहीं”) Rafale F5 को इस मिसाइल के लिए डिजाइन किया जा रहा है। परमाणु मिशन में इसकी भूमिका बेहद महत्वपूर्ण होगी।

India के लिए F5 क्यों जरूरी? (Short answer: China + Pakistan)

चीन:

J-20 और नए J-35 के साथ हवा में दबदबा दिखाने की कोशिश।

पाकिस्तान:

तुर्की + चीन से J-35 लेने की तैयारी। (उधर भारत—“हम अपना लेवल F5 तक ले गए भाई।”)

F5 Advantage for India:

  • स्टील्थ ड्रोन विंगमैन
  • बेहतर सेंसर
  • हाइपरसोनिक स्ट्राइक
  • unmatched air dominance
  • future warfare ready platform

संक्षेप में — F5 = भारत की आकाश में सुपरमैसी + पड़ोसियों की टेंशन।

“पुतिन से पहले अमेरिका का ‘दोस्‍ताना टीज़र’: India को Seahawk पावर-अप!”

Related posts

Leave a Comment