ये क्या हो गया! BB19 में अमाल की बदतमीज़ी पर सलमान की लास्ट वॉर्निंग

शालिनी तिवारी
शालिनी तिवारी

टीवी का सबसे तगड़ा ड्रामा, यानी बिग बॉस 19, इस हफ्ते भी बवाल लेकर आया है। और इस बार शांति की मूरत बने बैठे अमाल मलिक ने ऐसा उग्र रूप दिखाया कि घरवालों की चाय नहीं, सीधा TRP तक छलक गई।

फरहाना की चिट्ठी फाड़ी, अमाल की सोच भी!

हुआ यूं कि एक कैप्टेंसी टास्क में नीलम गिरी की फैमिली चिट्ठी को फरहाना भट्ट ने बड़ी चालाकी से फाड़ दिया। वजह? वो बनना चाहती थीं कैप्टन! लेकिन अमाल मलिक इतने ‘भावुक’ हो गए कि खाने की थाली फरहाना के हाथ से छीनकर फेंक दी। ऊपर से भाभीजी स्टाइल में फरहाना की मां तक को नहीं छोड़ा – “मम्मी पे गया है!” मोमेंट रियल में दिखा!

वार या अमाल का वारंट?

सलमान खान ने जैसे ही स्टेज पर एंट्री मारी, वैसे ही अमाल के लिए “वार” शुरू हो गया। भाईजान ने बड़े ही शांत लेकिन खतरनाक अंदाज़ में पूछा –

“अमाल, ये रोटी ऊपरवाले ने दी है, आप कौन होते हो छीनने वाले?”

अमाल बोले – “मुझे गुस्सा आ गया था।” और वहीं स्टेज पर खड़े पापा डब्बू मलिक हुए भावुक – “बेटा, तू ऐसा कब से हो गया?”

लास्ट वॉर्निंग का ऐलान – बिग बॉस स्टाइल!

सलमान ने साफ-साफ कहा – “ये तुम्हारी लास्ट वॉर्निंग है। अगली बार सीधे बाहर का दरवाज़ा दिखेगा।”

ऑडियंस भी अमाल से नाराज़ है। वहीं फरहाना के सब्र और शांति की लोग जयजयकार कर रहे हैं – कुछ तो कह रहे हैं, “TRP की असली क्वीन मिल गई!”

ये सिर्फ शो नहीं, संस्कारों की परीक्षा है!

बिग बॉस में रोज़ नई कहानी बनती है, लेकिन इस हफ्ते रोटी, रिश्ते और रियलिटी की तिकड़ी ने शो को नया मोड़ दे दिया। भाईजान की क्लास के बाद लगता है अमाल को अब गुस्से से ज़्यादा कॉन्फेशन रूम का रास्ता दिखेगा।

मसीहा! जब सिस्टम सोया, डब्लू सड़क पर भीख माँगने निकल पड़े

Related posts

Leave a Comment