“मायावती मम्मी!” बोलकर फंसे पुनीत सुपरस्टार, FIR के बाद मांगी माफी

साक्षी चतुर्वेदी
साक्षी चतुर्वेदी

इंटरनेट के ‘भगवान’ पुनीत सुपरस्टार एक बार फिर अपने क्रिंज कंटेंट की वजह से सुर्खियों में हैं। इस बार बात न कीचड़ की है, न गंदगी में खाने की – बल्की सीधा राजनीति के गलियारे से जुड़ी है।

मायावती को “मम्मी” कह दिया और बसपा को ये बात इतनी बुरी लगी कि FIR ठोंक दी गई

“मम्मी, आप कहां चली गई हो?” – पुनीत का वायरल वीडियो बना मुसीबत

पुनीत सुपरस्टार ने एक इमोशनल स्टाइल में वीडियो डाला जिसमें वो बोले – “मायावती मम्मी, हम तोहर बहुते याद करतानी, मम्मी तू कहां चली गईलू?”

बस फिर क्या था, बसपा के कार्यकर्ता भड़क उठे। गाज़ियाबाद के बसपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र मोहित ने थाने में तहरीर दे मारी, और FIR दर्ज हो गई।

बसपा बोली – “ये अपमान है, कार्रवाई होनी चाहिए”

शिकायत में कहा गया कि पूर्व मुख्यमंत्री मायावती जी का अपमान किया गया है और इससे समाज में सौहार्द बिगड़ सकता है। पार्टी ने कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

“हमरा इरादा गलत ना रहे मम्मी जी…” – पुनीत की माफी

FIR दर्ज होने के बाद पुनीत सुपरस्टार ने वीडियो जारी कर हाथ जोड़कर माफी मांगी

“हमरा मकसद किसी की भावना को ठेस पहुँचावे के ना रहे। अगर ठेस पहुँचल हो, त हम हाथ जोड़ के माफी मांगतानी मम्मी जी!”

“ए पुनीत भैया, मम्मी-बाबूजी के खेल में अब थानेदार बाबू मिल गइलन। अगिला वीडियो में सावधानी बरतs, नाहीं तो जेल में TikTok चलावे के लाइसेंस नइखे!”

पुनीत की वायरल दुनिया – ‘क्रिंज इज किंग’

पुनीत का असली नाम है प्रकाश कुमार, और 1 करोड़ से ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स हैं।

  • कभी कीचड़ में लोटते,

  • कभी गंदगी में खाके नाटक करते,

  • कभी नेताओं को “पापा”, अब “मम्मी” कहके कांड कर बैठते हैं।

उनकी पहचान है – वायरल होना, किसी भी हालत में।

अब आगे क्या?

अब देखना यह है कि ये FIR मामला कहां तक जाएगा। क्या पुनीत फिर से मजाक-मजाक में कानून के लपेटे में आ जाएंगे? या ये मामला बस वायरल होकर ठंडा हो जाएगा?

“पहले मुगल लूटे, फिर कांग्रेस ने पहचान मिटाई” – एटा में गरजे योगी

Related posts

Leave a Comment