VIP बेटा ऑन रोड! बोले- भाग यहां से, ट्रैफिक पुलिस बोली- पढ़ा लिखा हूं मैं

गौरव त्रिपाठी
गौरव त्रिपाठी

उत्तर प्रदेश के हाथरस जनपद में VIP कल्चर का एक ताजा नमूना देखने को मिला, जब BJP के एमएलसी ऋषिपाल सिंह के बेटे तपेश चौधरी की ट्रैफिक पुलिस से सरेआम तू-तड़ाक हो गई।

जाम में फंसी स्कॉर्पियो और झंडे वाला एटीट्यूड

हुआ यूं कि सासनी कोतवाली क्षेत्र में ट्रैफिक पुलिसकर्मी एसपी सिंह ने सड़क पर खड़ी एक महिंद्रा स्कॉर्पियो (UP 81 B 2324) को हटाने को कहा। गाड़ी पर भाजपा विधायक लिखा था और बोनट पर झंडा लहरा रहा था। लेकिन जब पुलिसकर्मी ने विनम्रता से रास्ता देने की गुजारिश की, तो तपेश जी का पारा सीधे सातवें आसमान पर पहुँच गया।

उन्होंने तपाक से कहा – “चल हट, भाग यहां से!”
और साथ में मौजूद गनर भी पूरी वर्दी में VIP भावना के साथ गाड़ी में जमा रहा।

ट्रैफिक सिपाही ने खोली क्लास

बदसलूकी से परेशान ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने जवाब में जो कहा, वो दिल जीत ले गया:

“मैं आपसे दो गुना ज्यादा पढ़ा-लिखा हूं। बात करने का सलीका जानता हूं। आप रोड पर जाम भी लगा रहे हैं और बदतमीजी भी कर रहे हो।”

इतना कहते हुए पुलिसकर्मी ने पूरा वीडियो बना डाला, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

VIP बनाम सिस्टम – कौन जीतेगा?

इस कांड ने एक बार फिर VIP कल्चर और कानून व्यवस्था की खींचतान को उजागर कर दिया है। आम लोग कह रहे हैं – “जब नेता का बेटा नियम तोड़ेगा और पुलिस से बदतमीजी करेगा, तो सिस्टम कैसे चलेगा?”

पुलिस जांच में जुटी, सोशल मीडिया पर हो रहा ट्रायल

हाथरस के एएसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि वीडियो संज्ञान में आ चुका है।

“जांच चल रही है, रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होगी।”

इस पूरे प्रकरण ने दिखा दिया कि अब जनता भी हर ‘चल हट’ को रिकॉर्ड करने लगी है और कैमरा ही सबसे बड़ा गवाह बन गया है। अब देखना ये है कि सिस्टम इस VIP झोंक को संभालता है या बह जाता है।

पेड़ों में फंसा करोड़ों का प्लॉट! HPDA बोले- ‘जहां है, जैसा है’

Related posts

Leave a Comment