
उत्तर प्रदेश पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी की हत्या के 6 महीने बाद पुलिस ने उनके दोनों शूटरों को एनकाउंटर में मार गिराया। आरोपी संजय तिवारी उर्फ अकीस खान और राजू तिवारी उर्फ रिजवान खान पर हत्या और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर मुकदमें दर्ज थे। दोनों पर एक-एक लाख रुपये का इनाम भी घोषित था।
पिसावां में मुठभेड़, पहले बदमाशों ने पुलिस पर किया फायरिंग
सीतापुर के पिसावां महोली रोड पर गुरुवार को पुलिस और एसटीएफ की टीम तलाशी कर रही थी। तभी दोनों बदमाश बाइक पर आए। पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन बदमाशों ने पुलिस पर गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने दोनों को गोली लगाई, जिनको अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित किया।
6 महीने पहले हुई थी पत्रकार की हत्या
पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी सीतापुर के महोली इलाके में रहते थे। 8 मार्च को दो शूटरों ने उन्हें हेमपुर ओवरब्रिज पर गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने 34 दिनों के अंदर मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनमें मंदिर के पुजारी और दो परिचित शामिल थे। हालांकि, दोनों शूटर तब तक फरार थे।
पत्नी रश्मि बाजपेयी पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं
पुलिस की इस कार्रवाई से पत्रकार की पत्नी रश्मि बाजपेयी खुश नहीं हैं। उन्होंने मामले के खुलासे में अपनी जानकारी शामिल करने और शूटरों को अपने सामने दिखाने की मांग की थी, जो पुलिस ने नहीं किया। इस कारण से वे पुलिस की कार्रवाई से पूरी तरह संतुष्ट नहीं हैं।