PCB को WCL में दिखा ‘Dhokha Dhoka’, अब बोले – नहीं खेलेंगे भाई

अजमल शाह
अजमल शाह

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने ऐलान किया है कि अब वो WCL (World Championship of Legends) जैसे टूर्नामेंट्स में हिस्सा नहीं लेंगे क्योंकि इसमें खेल से ज़्यादा “खेलवाड़” हो रहा है। PCB का आरोप है कि टूर्नामेंट ने भारतीय टीम को ‘No Show’ के बावजूद अंक थमा दिए और पाकिस्तान को ‘Thank You for Participation’ कार्ड पकड़ाया।

भारत-पाक मुकाबला: Cancelled by Conflict, Not by Cricket

20 जुलाई और 31 जुलाई को भारत-पाकिस्तान के बीच दो मैच होने थे। पर दोनों मुकाबले रद्द कर दिए गए, और ऐसा लग रहा था जैसे मैच नहीं, शादी की बारात कैंसिल हो गई हो।

  • ग्रुप मैच: भारत ने ‘आना ही नहीं है’ वाला रवैया अपनाया

  • सेमी-फाइनल: भारत मैदान में आया ही नहीं और पाकिस्तान को वॉकओवर दे दिया गया

फिर भी अंक भारत को मिल गए। पाकिस्तान को समझ ही नहीं आया कि ये कौन-सी “नो-बॉल” है जो सीधा अंक में तब्दील हो गई!

PCB का गुस्सा: “यह टूर्नामेंट नहीं, टी-20 Daily Soap है”

PCB चेयरमैन मोहसिन नक़वी ने WCL को ‘पक्षपातपूर्ण’, ‘दोहरे मापदंडों वाला’ बताया और साफ़ कहा कि अब इस लीग में पाकिस्तान भाग नहीं लेगा। बयान में कहा गया:

“अंतरराष्ट्रीय खेलों में इस तरह का दोहरा रवैया अस्वीकार्य है। खेल को राजनीति से दूषित नहीं किया जा सकता।”

शायद PCB भूल गया कि क्रिकेट और राजनीति का जो रिश्ता है, वो इंडिया-पाक मैच से ज़्यादा Complex है।

शिखर धवन की सधी हुई चाल: “देश पहले, फिर बाउंड्री”

पूर्व भारतीय कप्तान शिखर धवन ने पहले ही कह दिया था कि वे पाकिस्तान के खिलाफ कोई मैच नहीं खेलेंगे। उन्होंने 11 मई को ही टूर्नामेंट आयोजकों को ईमेल कर सूचित किया था।

बाद में एक्स (Twitter) पर उन्होंने लिखा:

“जो कदम 11 मई को लिया, उस पर आज भी वैसे ही खड़ा हूं। देश से बढ़कर कुछ नहीं।”

यह स्टेटमेंट सुनकर शायद PCB ने सोचा – “अब हमारे लिए भी WCL छोड़ देना ही देशहित में है!”

सोशल मीडिया vs. हकीकत: मैदान में भिड़े बिना भिड़ंत

एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें दावा किया गया कि भारत की टीम, पाकिस्तान की टीम को देखकर मैदान से बाहर चली गई। WCL ने इसका खंडन करते हुए कहा – “भाई साहब, दोनों टीमें आमने-सामने आई ही नहीं थीं।”

यानि इस बार मैदान में नहीं, पूरा मैच सोशल मीडिया पर खेला गया – Twitter, Instagram, Facebook पर मैच के रन बने, विकेट गिरे और फाइनल भी वहीं हुआ।

“WCL – अब देखो या न देखो, स्क्रिप्ट लिखी जा चुकी है!”

WCL ने पहले कहा – “हम भारत के फैसले का सम्मान करते हैं, पाकिस्तान के जज़्बे को सलाम करते हैं।”
फिर बोले – “हमें माफ़ करें, हमने मैच रद्द कर के सबका दिल दुखाया।”

अब PCB का जवाब – “हम इस ड्रामे में दोबारा हिस्सा नहीं लेंगे।”
क्रिकेट फैंस का जवाब – “Netflix पर क्या नया आया है?”

टूर्नामेंट गया तेल लेने, क्रिकेट बना मोहरा

जहां एक ओर क्रिकेट फैंस भारत-पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबले का इंतजार कर रहे थे, वहीं WCL ने उन्हें क्रिकेट नहीं, कंट्रोवर्सी परोसी। PCB की नाराज़गी जायज़ है या नहीं, ये तो इतिहास तय करेगा। लेकिन फिलहाल, WCL ने साबित कर दिया कि मैदान में भले रन ना बने हों, ड्रामा स्कोरबोर्ड जरूर फुल रहा।

आखिरी सोमवार: शिव जी को मनाने का फाइनल मौका – कहीं मिस न हो जाए

Related posts

Leave a Comment