
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को एमएसएमई विभाग की बैठक में राज्य की नई फुटवियर-लेदर नीति 2025 का एलान किया। इस महत्वाकांक्षी नीति के तहत यूपी को वैश्विक स्तर का विनिर्माण केंद्र बनाने की तैयारी है।
क्लस्टर मॉडल पर फोकस
सीएम योगी ने निर्देश दिए कि क्लस्टर आधारित औद्योगिक विकास मॉडल को प्राथमिकता दी जाए। खासतौर पर आगरा, कानपुर और उन्नाव जैसे पारंपरिक केंद्रों की ताकत को भुनाया जाए, जहां पहले से प्रशिक्षित श्रमबल, कच्चा माल और औद्योगिक ढांचा मौजूद है।
डिज़ाइन टू डिलीवरी इकोसिस्टम
नीति के तहत एक “डिज़ाइन टू डिलीवरी” मॉडल तैयार किया जाएगा जिसमें उत्पादन, डिजाइनिंग, अनुसंधान और प्रशिक्षण को एकीकृत किया जाएगा। यह पूरी श्रृंखला निवेशकों को आकर्षित करने और युवाओं को रोज़गार देने में सक्षम होगी।
सपोर्ट इंडस्ट्री को भी बूस्ट
मुख्यमंत्री ने कहा कि केवल जूते या लेदर नहीं, बल्कि उनसे जुड़ी सहायक इकाइयों जैसे बकल्स, सोल, ज़िप, लेस, केमिकल्स, टैग्स, थ्रेड्स, और मोल्डिंग मशीनों पर भी खास ध्यान दिया जाएगा।
लीज रेंट मॉडल और फ्लैटेड फैक्ट्री कॉम्प्लेक्स
उद्योगों को बेहतर कार्य वातावरण देने के लिए फ्लैटेड फैक्ट्री कॉम्प्लेक्स की बात की गई है। साथ ही ‘लीज रेंट मॉडल’ अपनाने का सुझाव भी दिया गया ताकि भूमि की कुशल उपयोगिता हो और निवेश की लागत घटे।
भूमि आवंटन में पारदर्शिता
नई औद्योगिक नीति के तहत ई-नीलामी, क्षेत्रीय दरों और डिजिटल लीज डीड्स जैसी प्रणाली से भूमि आवंटन को पारदर्शी और तेज़ बनाया जाएगा। साथ ही निजी औद्योगिक पार्कों को प्रोत्साहन देने के लिए स्टाम्प ड्यूटी, बिजली सब्सिडी और लॉजिस्टिक्स में छूट जैसे प्रावधान होंगे।
एकीकृत डिजिटल प्रणाली
नीति को प्रभावशाली बनाने के लिए एक एकीकृत ऑनलाइन आवेदन प्रणाली बनाई जाएगी। इससे नीति की सारी प्रक्रिया डिजिटल, सरल और ट्रैक योग्य होगी।
क्यों है ये नीति खास?
-
भारत पहले से दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा फुटवियर और लेदर उत्पादक देश है
-
उत्तर प्रदेश इस क्षेत्र में अग्रणी है – कानपुर और उन्नाव में 200+ टैनरियां
-
आगरा को भारत की “फुटवियर कैपिटल” माना जाता है
-
इस नीति से 22 लाख से अधिक रोजगार की संभावना जताई गई है
उत्तर प्रदेश सरकार की यह नीति न केवल उद्योगों को गति देगी, बल्कि यह राज्य को ‘मेक इन इंडिया’ का असली मॉडल बना सकती है। अगर इसे ज़मीन पर सही ढंग से लागू किया गया, तो यूपी दुनिया के टॉप लेदर-फुटवियर मैन्युफैक्चरिंग हब में शुमार हो सकता है।
रील्स से रील-लाइफ तक विवाद! राजभर बोले- “अब ये गंदगी बंद होनी चाहिए”