
राजनीति से लेकर प्रशासन, और सुरक्षा से लेकर शिक्षा तक, आज का दिन रहा घटनाओं से भरपूर। जहां एक ओर किसानों को एलडीए की लॉटरी से मिली बड़ी राहत, वहीं दूसरी ओर नेतन्याहू सरकार अल्पमत में आकर वैश्विक राजनीति में हलचल मचा रही है। यूपी के विधायकों को अब AI की ट्रेनिंग मिलने जा रही है, तो बिहार में नीतीश कुमार ने 125 यूनिट फ्री बिजली का मास्टरस्ट्रोक खेला है।
इसी के बीच इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग से यात्रियों की जान बची, और वाराणसी-चंदौली में सीएम योगी का दौरा भी चर्चा में रहा।
1. एलडीए ने दी किसानों को लॉटरी से सौगात
लखनऊ विकास प्राधिकरण ने जानकीपुरम योजना के अधिग्रहित किसानों को 177 व्यावसायिक चबूतरे आवंटित किए। उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार की पहल पर पारदर्शी लॉटरी प्रक्रिया से यह समाधान संभव हुआ।
2. निदेशक होम्योपैथी प्रो. वर्मा निलंबित
आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ की सख्ती के चलते ट्रांसफर-पोस्टिंग घोटाले में निदेशक प्रो. वर्मा पर गिरी गाज।
सीएम की जीरो टॉलरेंस नीति रही निर्णायक।
3. यूपी के विधायक सीखेंगे AI
यूपी सरकार मानसून सत्र में AI ट्रेनिंग सेशन आयोजित करेगी। विधायकों को मिलेगा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से स्मार्ट गवर्नेंस का ज्ञान।
4. बिहार में 125 यूनिट बिजली फ्री
सीएम नीतीश कुमार ने ‘केजरीवाल मॉडल’ अपनाते हुए 1 अगस्त से 125 यूनिट मुफ्त बिजली की योजना का ऐलान किया।
5. इंडिगो फ्लाइट की आपात लैंडिंग
दिल्ली से गोवा जा रही इंडिगो फ्लाइट का इंजन हवा में फेल, लेकिन पायलट की सूझबूझ से मुंबई एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग कराई गई।
6. हज यात्रा में नए प्रतिबंध
सऊदी अरब ने 12 साल से कम उम्र के बच्चों और गंभीर बीमार व्यक्तियों की हज यात्रा पर रोक लगाई।
7. लखनऊ में हाउस टैक्स में छूट के नए नियम पर विवाद
कांग्रेस पार्षद ने नगर निगम की नई नीति को जनविरोधी बताया। अब छूट के लिए कूड़ा यूजर चार्ज जमा करना अनिवार्य कर दिया गया है।
8. लखनऊ विश्वविद्यालय के नए वीसी की तलाश
प्रो. आलोक कुमार राय के कार्यकाल से पहले ही नए कुलपति की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 11 अगस्त।
9. वाराणसी में दो दिवसीय दौरे पर सीएम योगी
काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन, नशा मुक्ति समिट और बिरसा मुंडा संगोष्ठी का उद्घाटन करेंगे सीएम।
10. चंदौली में सीएम रखेंगे विकास कार्यों की नींव
जिला अस्पताल OPD का लोकार्पण और न्यायालय भवन की आधारशिला रखेंगे सीएम योगी।
11. बलरामपुर में ED का छापेमार अभियान
छांगुर बाबा के अवैध धर्मांतरण रैकेट पर ईडी ने कार्रवाई शुरू की। कई जिलों में ताबड़तोड़ छापे।
12. लखनऊ में जनता अदालत का आयोजन
एलडीए ने प्राधिकरण दिवस पर जनता अदालत लगाई। अवैध कब्जों और रजिस्ट्री से जुड़ी समस्याओं का निस्तारण किया गया।
13. आम आदमी पार्टी की लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस
हर घर संपर्क अभियान और संगठन विस्तार को लेकर लखनऊ प्रेस क्लब में आज दोपहर 3.30 बजे प्रेसवार्ता।
14. SC ने कहा- प्रो. अली के खिलाफ जांच भटकी
अशोका यूनिवर्सिटी के प्रो. अली खान महमूदाबाद पर हरियाणा की SIT जांच को सुप्रीम कोर्ट ने बताया गलत दिशा में जा रही। 4 हफ्ते में रिपोर्ट तलब।
15. कर्नाटक में भाजपा विधायक पर हत्या का केस
भाजपा नेता बिरथी बसवराज पर एक बदमाश की मां के सामने हत्या करवाने का आरोप। विधायक ने आरोपों को बताया राजनीतिक साजिश।
16. नेतन्याहू सरकार अल्पमत में
शास पार्टी ने समर्थन वापस लिया, नेतन्याहू की सरकार अल्पमत में आई। पार्टी ने कहा- “हम सरकार नहीं गिरा रहे, लेकिन कानून पर सहमति नहीं।”