2 जून 2025 :करियर में सफलता और आर्थिक लाभ पाने वाली राशियाँ

आज का दिन ग्रह-नक्षत्रों की चाल के अनुसार कुछ राशियों के लिए खुशखबरी लाया है तो कुछ के लिए चेतावनी। आइए जानें चंद्र राशि के आधार पर लेखक: पं. भगतराम ज्योतिषाचार्य द्वारा प्रस्तुत।

मेष: करियर में बंपर प्रमोशन का मूड

मेष राशि वालों का दिन कुछ ऐसा रहेगा जैसे क्रिकेट का कप्तान मैन ऑफ द मैच बन जाए। समाज में नाम और सम्मान की बाढ़ आएगी, लेकिन खर्चों पर लगाम लगाना जरूरी है वरना बैंक बैलेंस भी भावुक होकर विदा ले लेगा।

वृषभ: कामयाबी का ताज मिलेगा

वृषभ राशि के लिए आज दिन स्वर्णिम साबित होगा। करियर में जबरदस्त सफलता और माता-पिता की दुआओं का बोनस भी मिलेगा। लेकिन आलस्य को छुट्टी देनी होगी, वरना मौके छिन सकते हैं।

मिथुन: फैसलों में तेजी जरूरी

मिथुन राशि वालों, आज काम में VIP ट्रीटमेंट मिलेगा लेकिन फैसलों में देरी मत करो वरना “सोचा तो था…” वाली हालत हो जाएगी। आज किस्मत आपके साथ पार्टी मोड में है।

कर्क: रुका पैसा मिलेगा, साथ में पुराने दोस्त भी

कर्क राशि के लिए आज पुराने अटके काम बनने वाले हैं। रुका हुआ पैसा आएगा और पुराने दोस्तों से गपशप का मौका भी मिलेगा। बस सेहत पर ध्यान देना मत भूलिए, वरना शाम को डॉक्टर से मुलाकात पक्की!

सिंह: करियर में मान-सम्मान की बौछार

सिंह राशि के लिए आज का दिन करियर और नाम कमाने का है। कोई भी काम जल्दबाजी में न करें, वरना गलती की वजह से ट्रॉफी सामने से निकल जाएगी। योजना बनाकर आगे बढ़िए।

वृश्चिक: भाग्य चमकाएगा सितारे

वृश्चिक राशि वालों का दिन सुपरहिट रहने वाला है। करियर में ग्रोथ, भाग्य का साथ और धन लाभ के संकेत हैं। सेहत का थोड़ा ध्यान रखें, क्योंकि छोटी सी लापरवाही जेब ढीली करवा सकती है।

धनु, मकर, कुंभ, मीन: 

इन राशियों के लिए भी बुधादित्य राजयोग खास रहेगा। सफलता, मान-सम्मान और नए अवसरों की बरसात होगी। ससुराल पक्ष से धन लाभ, लेन-देन की समस्या हल, जमीन-जायदाद के मसले सुलझेंगे और आय के नए स्रोत बनेंगे। बस एक सलाह – आज की पार्टी में हद से ज्यादा खर्चा मत कर देना!

आज का दिन बुधादित्य राजयोग की बदौलत आपके लिए सोने की खान साबित हो सकता है – बस आलस और अनावश्यक खर्चों से दूरी बनाएं और अपने टैलेंट का डंका बजाइए।

Related posts